TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

गांधीजी आज के दिन ही दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे भारत, आजादी की लड़ाई में फूंकी थी नई जान

9 जनवरी को गांधीजी 21 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. मातृभूमि पर कदम रखते ही उन्होंने आजादी की लड़ाई में नई ऊर्जा भर दी. उनके अनुभव और विचारों ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा और मजबूत आधार दिया.

आज से 110 साल पहले 9 जनवरी 1915 को मोहनदास करमचंद गांधी 21 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. उस दिन बंबई के अपोलो बंदरगाह पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे. गांधीजी अपनी पत्नी कस्तूरबा गांधी के साथ जैसे ही जहाज से उतरे, उनका भव्य स्वागत हुआ. 1893 में 24 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका गए गांधी जब लौटे तो 45 साल के अनुभवी वकील बन चुके थे. कहा जाता है कि वह गांधी बनकर गए थे और महात्मा बनकर लौटे. उस समय देश के करीब 25 करोड लोगों की नजरें उन पर टिकी थीं और सभी को उनसे आजादी की उम्मीद थी.

भारत की स्थिति और गांधीजी की भूमिका

गांधीजी ऐसे समय भारत लौटे थे जब देश गंभीर हालात से गुजर रहा था. 1905 में बंगाल का विभाजन हो चुका था और 1911 में राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली लाया गया. कांग्रेस पार्टी को बने 30 साल हो चुके थे लेकिन आजादी की लड़ाई में उसकी भूमिका सीमित थी. कुछ नेता अंग्रेजों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहते थे तो कुछ अहिंसा के रास्ते की बात कर रहे थे. गांधीजी ने भारत लौटने के दो साल बाद बिहार के चंपारण से सत्याग्रह शुरू किया. इसी आंदोलन ने स्वतंत्रता संग्राम को जन आंदोलन बना दिया और अंग्रेज सरकार को झुकने पर मजबूर किया. गांधीजी की भारत वापसी की याद में हर साल 9 जनवरी को प्रवासी दिवस मनाया जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आतंक के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में बड़ा एक्शन, 20 जिलों में VPN सेवाएं दो महीने के लिए बैन

---विज्ञापन---

9 जनवरी की अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

9 जनवरी का दिन इतिहास में कई कारणों से खास है. 1982 में आज ही के दिन पहला भारतीय दल अंटार्कटिका पहुंचा था. इस अभियान का नेतृत्व डॉक्टर सैयद जहूर कासिम ने किया था और इसका उद्देश्य वैज्ञानिक शोध था. इसके अलावा 2012 में फुटबॉलर लियोनल मेसी ने लगातार दूसरी बार फीफा बैलन डीओर पुरस्कार जीता. 2002 में माइकल जैक्सन को अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड में आर्टिस्ट ऑफ द सेंचुरी चुना गया. 1934 में मशहूर गायक महेंद्र कपूर का जन्म हुआ था जिनकी आवाज ने लाखों दिलों पर राज किया.

माइकल जैक्सन से जुड़ी रोचक जानकारी

दुनिया के मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन अपने मून वाक के लिए पहचाने जाते थे. उनका जन्म 29 अगस्त 1958 को अमेरिका के इंडियाना में हुआ था. उनके पिता जोसेफ जैक्सन बैंड मैनेजर थे और परिवार में 9 भाई बहन थे. माइकल जैक्सन के नाम 23 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने 13 ग्रैमी और 26 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड जीते. 1983 में उनका एल्बम थ्रिलर रिलीज हुआ जिसने दुनियाभर में करोडों कॉपियां बेचीं. 25 जून 2009 को लॉस एंजिलिस में उनके निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा को करीब 25 करोड लोगों ने देखा.


Topics:

---विज्ञापन---