TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

G20 Summit: गाला डिनर में साड़ी, बिंदी लगाकर पहुंचीं जापान की पहली महिला; VIDEO में देखें विदेशी मेहमानों का देसी अंदाज

G20 Summit Gala Dinner: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित G20 के गाला डिनर में विदेशी मेहमानों का भारतीय अंदाज नजर आया। अधिकतर विदेशी मेहमान भारतीय कपड़ों में गाला डिनर में शामिल हुए। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी युको किशिदा जब गाला डिनर में पहुंची, तो सभी की नजर ‘जापानी गुड़िया’ […]

G20 Summit Gala Dinner: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित G20 के गाला डिनर में विदेशी मेहमानों का भारतीय अंदाज नजर आया। अधिकतर विदेशी मेहमान भारतीय कपड़ों में गाला डिनर में शामिल हुए। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी युको किशिदा जब गाला डिनर में पहुंची, तो सभी की नजर 'जापानी गुड़िया' पर टिक गई। उन्होंने साड़ी पहनी थी और बिंदी भी लगाई थी। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा सूट में नजर आईं। [caption id="attachment_336307" align="alignnone" ] विदेश मंत्री जयशंकर की पत्नी क्योको (पीली साड़ी) के साथ मॉरीशस के PM जुगनौथ की पत्नी कोबिता।[/caption] दरअसल, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया था। डिनर पर जापान की प्रथम महिला गोल्डन वर्क वाली हरे और पीले रंग की सिल्क की साड़ी पहनकर पहुंचीं। IMF की जॉर्जीवा ने बेज रंग के दुपट्टे के साथ खूबसूरत बैंगनी रंग का सूट पहना था। बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत मंडपम में जी20 गाला डिनर की मेजबानी की। इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत मोरक्को में आए भूकंप में मारे गए हजारों लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने वैश्विक विश्वास की कमी को और अधिक भरोसेमंद संबंधों में बदलने की प्रतिज्ञा भी ली। [caption id="attachment_336310" align="alignnone" ] वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ IMF की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्ट गीता गोपीनाथ।[/caption] प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन के शुरुआत में आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई नेताओं का स्वागत किया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी शामिल थीं। [caption id="attachment_336311" align="alignnone" ] विदेशी मेहमान के साथ विदेश मंत्री जयशंकर की पत्नी क्योको (पीली साड़ी में)।[/caption] इसके अलावा पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व व्यापार संगठन (WTO) के महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला का भी स्वागत किया। [caption id="attachment_336312" align="alignnone" ] जो बाइडेन ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना, उनकी बेटी साइमा के साथ सेल्फी ली।[/caption] सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा का पीएम मोदी ने गले लगाकर स्वागत किया गया। लूला के साथ उनकी पत्नी और ब्राजील की प्रथम महिला रोसेंगेला दा सिल्वा भी थीं। बता दें कि ब्राजील अगले जी20 के अध्यक्षता संभालेगा।


Topics:

---विज्ञापन---