FY 2022-23: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 24% उछाल, अब तक जमा हुए 15.67 लाख करोड़ रुपए
FY 2022-23: केंद्र सरकार का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross Direct Tax Collection) लगातार बढ़ रहा है। इसमें 24 फसदी उछाल आया है। 10 फरवरी तक प्रत्यक्ष कर संग्रह से पता चला है कि कुल संग्रह 15.67 लाख करोड़ रुपए है, जो पिछले साल की तुलना में 24 फीसदी अधिक है।
पिछले साल से ज्यादा हुआ कलेक्शन
वित्त मंत्रालय के अनुसार, 2022-23 में अब तक उनका शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 12.98 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 18.40 प्रतिशत अधिक है।
चालू वित्तीय वर्ष के लिए संग्रह संबंधी संशोधित बजट अनुमान का करीब 79 प्रतिशत अब तक कलेक्ट किया जा चुका है। संशोधित अनुमान करीब 16.50 लाख करोड़ रुपए रखा गया है जो 14.20 लाख करोड़ रुपए के बजट अनुमान से अधिक है।
इस साल 61 फीसदी ज्यादा हुआ रिफंड
मंत्रालय ने कहा कि 1 अप्रैल, 2022 से 10 फरवरी, 2023 के दौरान 2.69 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड की तुलना में 61.58 प्रतिशत अधिक है।
यह भी पढ़ें: Today Headlines, 10 Feb 2023: पीएम मोदी यूपी-महाराष्ट्र के दौरे पर, गहलोत पेश करेंगे बजट, RSS चीफ भागवत जाएंगे बिहार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.