DY Chandrachud bungalow issue: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अभी तक अपना सरकारी आवास खाली नहीं किया है। बता दें कि वे अभी भी कृष्णा मेनन मार्ग के 5 नंबर बंगले में रहते हैं। वे 10 नवंबर 2024 को इस पद से रिटायर हो गए थे। इसके बाद उनके आवासन की अवधि 31 मई 2025 को खत्म हो गई। वहीं 6 महीने की अवधि 10 मई 2025 को खत्म हो गई है। ऐसे में वे अभी भी बंगले का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय आवास मंत्रालय को पत्र लिखकर बंगला खाली कराने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ेंः ‘जिंदा छोड़ने के लिए फिरौती मांग रहे अलकायदा के आतंकी’, अफ्रीकी देश माली में 3 भारतीय किडनैप
---विज्ञापन---
5 कृष्ण मेनन सीजेआई का आधिकारिक आवास
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने केंद्रीय आवास मंत्रालय को पत्र लिखकर बंगला खाली कराने की मांग की है। ताकि अन्य जजों को उसका आवंटन किया जा सके। उनके अनुरोध पर उनको पहले 10 मई और बाद में 31 मई तक उन्हें उस बंगले में रहने दिया गया लेकिन अब बंगला खाली कराया जाए। गौरतलब है कि 5 कृष्ण मेनन मार्ग का बंगला सीजेआई का आधिकारिक आवास होता है। ये भी पढ़ेंः जिनपिंग-पुतिन ने ब्रिक्स समिट से क्यों किया किनारा? समझें इससे भारत को क्या लाभ?---विज्ञापन---