TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें क्या होती है Z सिक्योरिटी, देखें VIPs की लिस्ट

Foreign Minister S. Jaishankar Z Security: इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Foreign Minister S. Jaishankar gets Z category security
Foreign Minister S. Jaishankar Z Security: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी। विदेश मंत्री के पास पहले Y कैटेगरी की सुरक्षा थी। उन्हें दिल्ली पुलिस के कमांडो द्वारा ये सुरक्षा दी जा रही थी। जानकारी के अनुसार, इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसके तहत उन्हें CRPF के कमांडो सुरक्षा देंगे। Z कैटेगरी की सुरक्षा में 36 CRPF के कमांडो तैनात रहेंगे। इसके अलावा 12 सशस्त्र स्टेटिक गार्ड केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर के आवास पर तैनात रहेंगे। इसमें 6 व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ), तीन शिफ्टों में 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो, शिफ्टों में तीन चौकीदार और 3 ट्रेंड ड्राइवर 24 घंटे मौजूद रहेंगे। Z सिक्योरिटी में VIPS और सेलेब्स की सुरक्षा करने वाले कर्मियों का स्क्वाड शामिल होता है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए दल के अलावा एक एस्कॉर्ट कार भी मौजूद रहती है। बाबा रामदेव और अभिनेता आमिर खान जैसी मशहूर हस्तियों को पहले भी जेड स्तर की सुरक्षा मिल चुकी है।

शाहरुख खान को दी गई है Y प्लस सुरक्षा 

हाल ही शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है। पठान और जवान जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे थे। इसके बाद उन्हें सुरक्षा देने का फैसला लिया गया। ये भी पढ़ें: क्या भारत-कनाडा के बीच US में हुई सीक्रेट मीटिंग? विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने तोड़ी चुप्पी

मुकेश अंबानी के पास है Z+ सिक्योरिटी

दूसरी ओर बिजेनस टायकून मुकेश अंबानी को भी Z+ सुरक्षा मिल चुकी है। ऐसा कवर पाने वाले वे पहले उद्योगपति हैं। जानकारी के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के प्रमुख अंबानी सरकार द्वारा उन्हें दी गई सुरक्षा के लिए हर महीने 15 लाख रुपये पे करते हैं। Z+ सुरक्षा के तहत 10 से अधिक एनएसजी कमांडो और पुलिस अधिकारियों सहित 55 कर्मी शामिल रहते हैं। ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan की जान को खतरा ! महाराष्ट्र सरकार ने किंग खान को दी Y+ Category Security

लिस्ट में इन VIPs का नाम शामिल 

शाहरुख खान Y प्लस सलमान खान Y प्लस विवेक अग्निहोत्री Y अक्षय कुमार एक्स प्लस कंगना रनौत वाई प्लस अनुपम खेर X


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.