श्रीनगर हवाई अड्डे के नजदीक उड़ानों को इस चीज से है खतरा, जानें पूरा मामला
Srinagar airport, file photo
बडगाम: श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास चल रहे ईंट भट्ठों से उड़ानों को खतरा है। इन ईंट भट्ठों से निकलने वाले काले धुएं से उड़ान संचालन में परेशानी हो रही है। इस बारे में श्रीनगर के वायु सेना स्टेशन अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखा है।
धुंए से फ्लाइटों के आवाजाही में परेशानी होती है
पत्र में कहा गया है कि यह ईंट भट्ठे अवैध रूप से बनाए गए हैं। इन भट्टों के संचालन में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संबंधी नियमों की अवहेलना की जा रही है। इनसे फ्लाइटों के आवाजाही में परेशानी होती है। ऐसे में इन्हें बंद करवाया जाए। इनसे अनहोनी होने का खतरा बना हुआ है।
पर्यावरण प्रभाव पड़ता है
जानकारी के मुताबिक कश्मीर संभागीय आयुक्त को 21 मार्च को यह पत्र लिखा गया। पत्र में कहा है कि वायु सेना स्टेशन, श्रीनगर के आसपास ईंट भट्टों से बड़ी मात्रा में धुआं और महीन कणों का उत्सर्जन हो रहा है। इस धुएं से उड़ानों के संचालन और पर्यावरण प्रभाव पड़ता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.