Bengaluru Airport: बेंगलुरु में खराब मौसम और भारी बारिश के चलते विमान सेवा बाधित हुई है। देवनहल्ली में मंगलवार की शाम जोरदार बारिश हुई। इसके चलते 14 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा और छह उड़ानों में देरी हुई है। इसके चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा है।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते विमान सेवा पर असर पड़ा है। शाम 4:05 बजे से 4:51 बजे तक उड़ान सेवा ठप रही है। इसके बाद व्यवस्था बहाल हुई है।
12 फ्लाइट को चेन्नई डायवर्ट किया गया
जिन 14 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया, उनमें 12 को चेन्नई एक कोयंबटूर और एक को हैदराबाद के लिए डायवर्ट किया गया। इसमें इंडिगो की सात फ्लाइट, तीन विस्तारा, दो अकासा एयरलाइंस और एक-एक गो एयर और एयर इंडिया की थीं। अधिकारी ने कहा कि उड़ान सेवा अब फिर से शुरू हो गई है। चेन्नई जाने वाली उड़ानों में ईंधन भरा जा रहा है और जल्द ही बेंगलुरू लौट आएगी।