TrendingDelhi Assembly Elections 2025Maha Kumbh 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Bengaluru Airport: भारी बारिश के चलते बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 49 मिनट ठप रही उड़ान सेवा, 14 फ्लाइट डायवर्ट

Bengaluru Airport: बेंगलुरु में खराब मौसम और भारी बारिश के चलते विमान सेवा बाधित हुई है। देवनहल्ली में मंगलवार की शाम जोरदार बारिश हुई। इसके चलते 14 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा और छह उड़ानों में देरी हुई है। इसके चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा है। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि तेज […]

प्रतीकात्मक इमेज।
Bengaluru Airport: बेंगलुरु में खराब मौसम और भारी बारिश के चलते विमान सेवा बाधित हुई है। देवनहल्ली में मंगलवार की शाम जोरदार बारिश हुई। इसके चलते 14 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा और छह उड़ानों में देरी हुई है। इसके चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा है। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते विमान सेवा पर असर पड़ा है। शाम 4:05 बजे से 4:51 बजे तक उड़ान सेवा ठप रही है। इसके बाद व्यवस्था बहाल हुई है।

12 फ्लाइट को चेन्नई डायवर्ट किया गया

जिन 14 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया, उनमें 12 को चेन्नई एक कोयंबटूर और एक को हैदराबाद के लिए डायवर्ट किया गया। इसमें इंडिगो की सात फ्लाइट, तीन विस्तारा, दो अकासा एयरलाइंस और एक-एक गो एयर और एयर इंडिया की थीं। अधिकारी ने कहा कि उड़ान सेवा अब फिर से शुरू हो गई है। चेन्नई जाने वाली उड़ानों में ईंधन भरा जा रहा है और जल्द ही बेंगलुरू लौट आएगी।

45 एमएम हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, केआईए देवनहल्ली में मंगलवार शाम को 45.2 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण देवनहल्ली में यातायात ठप हो गया और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। यह भी पढ़ें: बंगलुरु हवाईअड्डे से आबू धाबी के लिए उड़ान भरते ही विमान में आई खराबी, वापस उसी एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.