Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पहली बार खास होगा CJI का शपथ ग्रहण, इन 6 देशों के जस्टिस और चीफ जस्टिस होंगे शामिल, 23 को रिटायर होंगे गवई

वर्तमान सीजेआई गवई का विदाई समारोह हो गया है। 23 नवंबर को उनके कार्यकाल का अंतिम दिन है। जस्टिस गवई ने अगले सीजेआई के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नाम का प्रस्ताव दिया था। 24 नवंबर को उनका शपथ ग्रहण समारोह होना है। इसमें दुनियाभर के 6 देशों के जस्टिस और चीफ जस्टिस शामिल होंगे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई 23 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। 24 नवंबर को न्यायमूर्ति सूर्यकांत भारत के नए सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे। लेकिन यह शपथ ग्रहण बेहद खास होने वाला है। इस आयोजन में 6 देशों के न्यायाधीश और मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे। भारत में सीजेआई का ऐसा शपथ ग्रहण पहली बार होने जा रहा है।

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के बाद न्यायमूर्ति सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने वाले हैं। 24 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में न्यायमूर्ति सूर्यकांत के भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश शामिल होंगे। यह पहली बार है, जब किसी भारतीय मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में कोई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत जो बनने जा रहे देश के 53वें CJI? इस दिन लेंगे शपथ

---विज्ञापन---

कानूनी समाचार आउटलेट बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट में बताया गया कि शपथ ग्रहण में भूटान से लेकर श्रीलंका तक 6 देशों के 1 दर्जन से अधिक न्यायाधीश और मुख्य न्यायाधीश मौजूद रहेंगे।

न्यायमूर्ति कांत के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी प्रतिनिधिमंडल में भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल और श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मैं हैरान हूं लेकिन…’, सुप्रीम कोर्ट में जूता से हमले की कोशिश पर बोले CJI गवई

बता दें कि सीजेआई गवई के कार्यकाल के दौरान बुलडोजर के खिलाफ फैसला सबसे अहम माना जाता है। जस्टिस गवई ने इसे कानून के शासन के मूल सिद्धांत के विरुद्ध बताया था। कहा था कि बुलडोजर न्याय कानून के शासन के मूल सिद्धांत के खिलाफ है। टिप्पणी की थी कि किसी व्यक्ति पर अपराध का आरोप लगने या दोषी ठहराए जाने के कारण घर को कैसे गिराया जा सकता है? उसके परिवार और माता-पिता का क्या दोष है? आश्रय का अधिकार एक मौलिक अधिकार है।


Topics:

---विज्ञापन---