TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

असम में गोलीबारी, मंत्री ने की सीबीआई जांच की मांग

मेघालय: असम के मंत्री जयंत मल्लबरुआ ने बुधवार को केंद्र सरकार से असम-मेघालय सीमा से लगे मुकरोह इलाके में हुई गोलीबारी की घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की। बता दें मंगलवार को इस घटना में छह लोगों की मौत हुई थी। https://twitter.com/ani_digital/status/1595452596160196608?s=20&t=MBjkfecENi2A6pWauUvreQ   इससे पहले मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस मामले […]

असम के मंत्री जयंत मल्लबरुआ
मेघालय: असम के मंत्री जयंत मल्लबरुआ ने बुधवार को केंद्र सरकार से असम-मेघालय सीमा से लगे मुकरोह इलाके में हुई गोलीबारी की घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की। बता दें मंगलवार को इस घटना में छह लोगों की मौत हुई थी।   इससे पहले मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस मामले में कहा था  कि "घटना में मेघालय के पांच और असम वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई।" इस घटना के बारे में बताते हुए संगमा ने कहा था कि "मुक्रोह गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें असम पुलिस और असम के वन रक्षकों द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई। आगे सीएम बोले मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है और मेघालय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक लकड़ी से लदे एक ट्रक का असम पुलिस के साथ असम के वन रक्षकों द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। जिससे मुक्रोह गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और सुरक्षाकर्मियों को घरे लिया। इसके बाद गोलीबारी की घटना हुई। 22 नवंबर से 7 जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद किया गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.