Farooq Abdullah Statement On Ram And Ayodhya Mandir Sparks Controversy : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर नई बहस शुरू कर दी। अब्दुल्ला ने सवाल किया कि क्या भगवान राम केवल एक मंदिर के हैं।
अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि क्या श्री राम केवल भाजपा या आरएसएस की संपत्ति हैं? क्या भगवान राम केवल एक मंदिर में रहते हैं? क्या बाकी के राम मंदिर बेकार हो गए हैं? उन्होंने आगे कहा कि राम हर जगह मौजूद हैं। वह वहां भी हैं जहां कोई राम मंदिर नहीं है। वह पूरी दुनिया के राम हैं।
बिना न्योता उमरा नहीं जाऊंगा क्या?
22 जनवरी को मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण को लेकर अब्दुल्ला ने कहा कि क्या राम केवल भाजपा के हैं? वह इसके लिए किसी को न्योता देने वाले कौन होते हैं? मंदिर में जाने के लिए किसी को निमंत्रण की जरूरत आखिर क्यों चाहिए? मैं उमरा जा रहा हूं, अब क्या मुझे इसके लिए किसी निमंत्रण की जरूरत पड़ेगी?