TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Farmers Protest 2024: छोड़कर खेत-खलिहान, सड़कों पर क्यों उतरा किसान? आंदोलन करने को मजबूर

Farmers Protest 2024 Delhi NCR Border: किसान एक बार फिर आंदोलन करने को क्यों मजबूर हुए हैं? क्यों फिर से दिल्ली सील हुई और टकराव होने के आसार हैं, जानने के लिए पढ़ें विशेष रिपोर्ट...

Farmers Protest
Farmers Protest 2024 Delhi NCR Border: अपने खेत-खलिहान छोड़कर, ट्रैक्टर-ट्रालियों में सामान लोड कर किसान एक बार फिर दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं। दिल्ली पुलिस को निर्देश हैं कि इस बार किसी हालत में किसानों को दिल्ली में घुसने न दिया जाए। हरियाणा-अंबाला हाईवे पर पंजाब बॉर्डर क्रॉस करते ही CRPF और हरियाणा पुलिस के जवान हथियारों से लैस होकर तैनात हैं। किसानों को रोकने के लिए लेयर्स में बैरिकेडिंग की गई है। इलाका सील कर दिया गया है। यही तैयारी दिल्ली पुलिस की है। आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन, हथियार लेकर दिल्ली पुलिस और CRPF के जवान कमर कसे हुए हैं। ऐसे में इस बार पहले से ज्यादा बड़ा और खौफनाक टकराव देखने को मिल सकता है, लेकिन आखिर क्यों किसान टकराव के लिए तैयार है? क्यों एक बार फिर किसान आंदोलन करने को मजबूर है, न्यूज24 के रिपोर्टर संजीव त्रिवेदी की यह रिपोर्ट सुनें और जानें...


Topics:

---विज्ञापन---