FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल 18 दिसंबर को फ्रांस व अर्जेंटीना के बीच होगा। इससे पहले पूरे विश्व में लोगों को इसका फीवर चढ़ा हुआ है। इसी कड़ी में पश्चिमी बंगाल के नवाबगंज में एक प्रशंसक ने अपने घर को अपनी पसंदीदा टीम अर्जेंटीना के झंडे के कलर का कर लिया है।
सोशल मीडिया पर इस घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें उसने दीवार, रसोई, छत हर जगह अर्जेंटीना के झंडे का कलर आसमानी व सफेद करवा लिया है। मीडिया से बात करते हुए मकान मालिक ने कहा, मैं मेसी को अपना भाई मानता हूं। माराडोना को देखने के बाद मैं उनका प्रशंसक बन गया था। मेरे घर की हर चीज अर्जेंटीना के रंग में रंगी हुई है।