Consumer Price Index: देश में खुदरा महंगाई दर में गिरावट का सिलसिला जारी है लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है। बुधवार को मार्च महीने के लिए खुदरा महंगाई का डेटा आ गया है। मार्च 2023 में CPI यानि खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही। जबकि फरवरी में यह 6.44 फीसदी रही। इसके पहले जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी रही थी।
वस्तुओं और सेवाओं की खुदरा कीमतों में बदलाव को ट्रैक करता है
सीपीआई यानि खुदरा महंगाई दर, उन वस्तुओं और सेवाओं की खुदरा कीमतों में बदलाव को ट्रैक करता है जिन्हें परिवार अपने दैनिक उपभोग के लिए खरीदते हैं। गौरतलब है कि आरबीआई को मुद्रास्फीति को 4 प्रतिशत पर रखना होता है, लेकिन फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति की दर मामूली गिरावट के बावजूद लगातार दूसरे महीने रिजर्व बैंक की छह प्रतिशत की ऊपरी सहनशीलता सीमा से ऊपर बनी रही।
विश्लेषकों को आश्चर्यचकित कर दिया
मार्च के खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब कुछ दिन पहले ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखकर बाजार और विश्लेषकों को आश्चर्यचकित कर दिया था