TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Watch Video: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन देखने आया हाथी, कोई डर कर भागा, किसी ने बजाईं तालियां

Elephant Roaming Railway Station in Andhra: वीडियो में हाथी पार्वतीपुरम के एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर घूमता दिखाई दे रहा हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 29, 2023 19:40
Share :

Elephant Roaming Railway Station in Andhra: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम से एक हैरान कर देने वाला वीडियों सामने आया है। इस वीडियो में एक हाथी घूमता हुआ दिखाई दे रहा हैं। अब आप कहेंगे के वीडियो में अगर हाथी घूमता दिखाई दे रहा है तो इसमे नया क्या है? तो जनाब इसमे खास बात ये है कि ये हाथी नॉर्मल सड़क पर नहीं बल्कि पार्वतीपुरम के एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर घूमता दिखाई दे रहा हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर मची अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार, पार्वतीपुरम के इस रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब अचानक रेलवे प्लेटफॉर्म पर मध- मस्त होकर हाथी घूमता हुआ दिखाई दिया। प्लेटफॉर्म पर अचनक हाथी को घूमता देख लोग डर गए और घबराहट के मारे चिल्लाने लगे। वहीं, कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर घूमते हाथी का वीडियो बनाने लगे। बताया जा रहा है कि ये घटना रविवार घोर की है। लेकिन इसका वीडियो रविवार की शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

यह भी पढ़ें: देखना न भूले Contract Relationship पर बने Top 5 Korean ड्रामा, अलग दुनिया में ले जाएंगी कहानियां

हाथियों से परेशान ग्रामीण

एक रिपोर्ट के अनुसार, हाथियों के एक झुंड को कुछ समय पहले गरुगुबिली मंडल के गोट्टीवलसा गांव के पास फसल के खेतों के पास घूमते हुए देखा गया था। जहां से किसानों ने उन्हें वापस जंगल में भजने की कोशिश की। जिसमे वो पूरी तरह सफल नहीं हो पाए। खेतों में हाथियों के अचानक आ जाने से ग्रामिणों का काफी नुकसान झेलना पड़ रहा हैं। हाल ही में एक ग्रामीण ने बताया कि हाथियों के आतंक से गोट्टीवलसा में सभी किसान बहुत ही परेशान हैं।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 29, 2023 07:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version