Election results 2023: चार राज्यों के चुनाव नतीजों में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस बार मुख्य राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के अलावा निर्दलीय या अन्य स्थानीय पार्टियों का वोट बैंक पर खासा असर दिखा। कुछ सीटों पर तो मतगणना में तीसरे नंबर (वोट कटवा) पर रहने वाले इन प्रत्याशियों ने उस सीट पर हार और जीत के अंतर से भी अधिक संख्या में मत प्राप्त किए हैं। आकंड़ों पर गौर करें तो पिछले साल के मुकाबले ऐसे वोट कटवा प्रत्याशियों की संख्या तेलंगाना में बढ़ी है।
‘राजस्थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें’ हाइपरलिंंक दें
सीट की जीत और हार से अधिक वोट
रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान में जैसे कुल 199 सीटें हैं, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 51 ऐसी सीट थी जहां तीसरे नंबर पर आने वाले उम्मीदवार उस सीट की जीत और हार से अधिक वोट मिले थे। राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में ऐसी सीटों की संख्या 50 रही है। इसी तरह तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं। साल 2018 विधानसभा चुनाव में जीत और हार को प्रभावित करने वाली कुल 32 सीट थी। जबकि प्रदेश में साल 2023 विधानसभा चुनाव में ऐसी सीटों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।