TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

देशभर में 7 जून को ईद उल-अजहा का मनेगा त्यौहार, चांद दिखने पर हुआ ऐलान

देशभर में 7 जून को ईद उल-अजहा त्यौहार मनाया जाएगा। बुधवार को लखनऊ के ऐशबाद स्थिति ईदगाह में मरकजी चांद कमेटी की ओर चांद देखने के बाद इसकी घोषणा की गई है।

7 जून को ईद उल-अजहा का मनेगा त्यौहार
देशभर में 7 जून को ईद उल-अजहा त्यौहार मनाया जाएगा। बुधवार को लखनऊ के ऐशबाद स्थिति ईदगाह में मरकजी चांद कमेटी की ओर चांद देखने के बाद इसकी घोषणा की गई है। इसका ऐलान मौलाना खलिद रशीद की है। वहीं अब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद के त्यौहार कुर्बानी को लेकर जानवरों की खरीदारी शुरू कर दी है।

फोन कर ले सकते हैं कुर्बानी की जानकारी

लखनऊ मरकजी सुन्नी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व शहर-ए-काजी मौलाना मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने भी चांद दिखने का एलान किया और 7 जून को बकरीद होने की बात कही है। सुन्नी हेल्पलाइन 29 से 10 जून तक दो बजे से शाम चार बजे तक काम करेगी। सुन्नी हेल्पलाइन नंबरों 9415023970 व 9335929670 पर फोन करके कुर्बानी की जानकारी ले सकते हैं।

क्या है ईद उल-अजहा का त्योहार?

ईद उल-अजहा, जिसे आम बोलचाल में बकरीद कहा जाता है, इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो हर साल ईद-उल-फितर के बाद मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह पर्व जुल हिज्जा माह की 10वीं तारीख को आता है, जो हिजरी कैलेंडर का आखिरी महीना होता है। यह महीना हज यात्रा के लिए भी प्रसिद्ध है, और इसीलिए ईद उल-अजहाको हज के समापन पर विशेष रूप से मनाया जाता है। इस दिन मुसलमान हज़रत इब्राहीम की उस निष्ठा और बलिदान को याद करते हैं, जब उन्होंने अल्लाह के हुक्म पर अपने पुत्र की कुर्बानी देने का संकल्प लिया था।


Topics:

---विज्ञापन---