TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ED की बड़ी कार्रवाई, गुरुग्राम और दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर फ्रॉड का भंडाफोड़

ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम और दिल्ली में कॉल सेंटर फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। ईडी की टीम ने 20 अगस्त को गुरुग्राम और दिल्ली में 7 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की जांच सीबीआई की एफआईआर के आधार पर शुरू हुई थी।

ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुग्राम और दिल्ली में कॉल सेंटर फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ है। ED गुरुग्राम की टीम ने 20 अगस्त को गुरुग्राम और दिल्ली में 7 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई, जो एक बड़े अवैध कॉल सेंटर घोटाले से जुड़ा है। ईडी की जांच सीबीआई की एफआईआर के आधार पर शुरू हुई थी।

एफआईआर में आरोप था कि कुछ लोग दिल्ली और आसपास फेक कॉल सेंटर्स चला रहे थे। खासकर यूएस नागरिकों को टेक फ्रॉड का शिकार बना रहे थे। ये धंधा नवंबर 2022 से अप्रैल 2024 तक चला है।

---विज्ञापन---

ED की जांच में खुलासा

ईडी की जांच में सामने आया कि आरोपियों अर्जुन गुलाटी, दिव्यांश गोयल और अभिनव कालरा ने गुरुग्राम और नोएडा से कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर लूटा है। उन्होंने पीड़ितों के बैंक अकाउंट्स में अनधिकृत पहुंच बनाई और करोड़ों की रकम फॉरेन अकाउंट्स में भेज दी। फिर कॉम्प्लेक्स बैंकिंग नेटवर्क के जरिए ये पैसा वापस भारत लाकर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल पर खर्च किया।

---विज्ञापन---

ED ने किए अकाउंट्स फ्रीज

अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने लगभग 15 मिलियन US डॉलर यानी करीब 125 करोड़ रुपये की ठगी की है। इस छापेमारी के दौरान 30 बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए, महंगी घड़ियां और 8 लग्जरी कारें जब्त की हैं। इसके अलावा 100 करोड़ से ज्यादा की अवैध कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी भी शामिल थी। फिलहाल, ईडी आगे की जांच कर रही है और साइबर फ्रॉड के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत का बड़ा फैसला, अमेरिका के लिए डाक सेवाएं कीं सस्पेंड


Topics:

---विज्ञापन---