EaseMyTrip: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के समझौते पर EaseMyTrip ने अपना बयान जारी किया है। इसमें कंपनी ने पाकिस्तान को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। बयान में कहा गया कि '2 साल पहले WCL से 5 साल का स्पोंसरशिप समझौता किया था, लेकिन इसके बाद भी हमारा रुख एकदम साफ रहा है।' आगे कहा गया कि 'हम ऐसे किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे जो पाकिस्तान से जुड़ा होगा।' हालांकि, अब WCL भी भारत पाकिस्तान का मैच कैंसिल करने का ऐलान कर चुका है।
चलो कप घर लाते हैं- EaseMyTrip
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को लेकर EaseMyTrip ने एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि 'भले ही WCL के साथ हमारा समझौता हो, लेकिन हम अपनी टीम के साथ मजबूती से खड़े हैं। पाकिस्तान से जिसमें होगा हम ऐसे किसी मैच का हिस्सा नहीं होंगे।' आगे कहा गया कि 'हम पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच का प्रचार या सहयोग नहीं करते हैं।' कंपनी का कहना है कि इस बात को पहले ही WCL को बता दिया गया था। लास्ट में EaseMyTrip ने लिखा 'हमेशा भारत सबसे पहले रहेगा, चलो कप घर लाते हैं।'
ये भी पढ़ें: ICC ने इस टीम पर नहीं लिया बड़ा एक्शन, सस्पेंड करने के पहले 3 महीने का दिया 3 समय
पहले ही कैंसिल हो चुका है मैच
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेला जाने वाला भारत और पाकिस्तान का मैच कैंसिल कर दिया गया है। इस मैच को कैंसिल करने के पीछे कुछ खिलाड़ियों का मैच न खेलने का फैसला बताया जा रहा है। यह मैच एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाना तय था।
बता दें कि WCL द्वारा आयोजित यह मैच रविवार 20 जुलाई, शाम 4:30 बजे होना था। इसको लेकर अपडेट सामने आया कि आयोजकों ने ये मैच कैंसिल कर दिया है। साथ ही जिन लोगों ने मैच के लिए टिकट खरीदे थे उनसे कहा गया कि आपको आपके टिकट का पैसा वापस कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: एशिया कप पर बड़ा अपडेट, BCCI इस वजह से करेगी टूर्नामेंट का बहिष्कार! 3 देशों का मिला साथ