TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

म्यांमार में फिर भूकंप के झटके लगे, सुबह-सुबह भारत के इस राज्य में भी महसूस हुआ Earthquake

धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गई। आज अलसुबह म्यांमार और भारत में भूकंप आया। भारत के मेघालय जिले में भूकंप के झटकों से लोग कांप गए। म्यांमार में 29 मार्च को आए भीषण भूकंप के बाद से लगातार भूकंप आ रहा है।

भूकंप के झटकों से सुबह-सुबह फिर धरती कांप गई। आज सुबह म्यांमार और भारत में भूकंप आया। म्यांमार में अलसुबह करीब 3 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र म्यांमार में ही धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन 29 मार्च को आए भयानक भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि उस दिन के बाद से लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। बीते दिन भी म्यांमार में भूकंप के झटके लगे थे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई थी।   नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, म्यांमार से पहले भारत के मेघायल जिले की धरती भूकंप के झटकों से हिली। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई। मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स इलाके के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे ही 10 किलोमीटर की गहराई में मिला। बता दें कि बीते दिन भी मेघालय में भूकंप के झटके लगे थे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई थी। हालांकि दोनों बार आए भूकंप से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वे घरों से बाहर निकल आए थे।  


Topics:

---विज्ञापन---