TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

भूकंप के भयंकर झटकों से हिला दिल्ली-NCR, दहशत के मारे घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake Tremors in Delhi NCR: भूकंप के जोरदार झटकों से आज दिल्ली हिल गई। सुबह-सुबह करीब पौने 6 बजे भूकंप के ऐसे झटके लगे कि खिड़कियां दरवाजे हिलने लगे। लोगों अपने घरों से निकलकर गलियों में खुले आसमान के नीचे आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता […]

Earthquake Tremors
Earthquake Tremors in Delhi NCR: भूकंप के जोरदार झटकों से आज दिल्ली हिल गई। सुबह-सुबह करीब पौने 6 बजे भूकंप के ऐसे झटके लगे कि खिड़कियां दरवाजे हिलने लगे। लोगों अपने घरों से निकलकर गलियों में खुले आसमान के नीचे आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई। धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास धरती के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र मिला है। भूकंप करीब 5 बजकर 37 मिनट पर आया। बताया जा रहा है कि जहां भूकंप का केंद्र मिला है, उसके पास एक झील है, जहां हर 2-3 साल में भूकंप जरूर आता है। इसलिए जरूरी है कि दिल्लीवासी सतर्क रहें और भूकंप से बचने के उपाय हर समय सोच कर रखें। आज कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके लगातार महसूस होते रहे, जिनसे लोग दहशत में आ गए और अपने परिजनों को लेकर गलियों में निकल गए। भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान मान के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों ने डर का माहौल बना हुआ है।  

सो रहे लोगों की नींद तक टूट गई

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों ने दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत को दहलाया है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सो रहे लोगों की नींद तक टूट गई। दिल्ली, नोएडा के अलावाा फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद में भी भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बारे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुकान पर चाय पी रहे अनीश ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में 4 से ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आया। सबकुछ हिल रहा था...ग्राहक चिल्लाने लगे...भूकंप आया, भूकंप आया और इसके बाद लोग इधर उधर जाने लगे, लेकिन कुछ सेकेंड में सब शांत हो गया।    


Topics:

---विज्ञापन---