Earthquake Shocks Again in North India Including Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। बताया गया है कि 30 सेकेंड में दो बार धरती कांपी है। दो दिन में ये दूसरी बार है, जब दिल्ली-NCR में भूकंप आया है। इस बार भी भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन से करीब 10 किमी अंदर बताया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
4 नवंबर को भी आया था भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई है। इससे पहले 4 नवंबर को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप की तीव्रता 5.9 रही थी। इसी दौरान भूकंप का केंद्र नेपाल का जाजरकोट था। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी। इस दौरान वहां 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
3 नवंबर को आया था 6.4 की तीव्रता का भूकंप
बता दें कि 3 नवंबर को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 रही थी। घरों और दफ्तरों में लगे पंखे, खिड़की और दरवाजे हिलने लगे थे। हालांकि जान-माल का किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। इस दौरान भी भूकंप का केंद्र नेपाल में ही था।
यह भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: IIT कानपुर के सुझाव से दिल्ली की हवा हो जाएगी साफ, मास्टरप्लान पर काम
भू-वैज्ञानिक ने जताई है ये आशंका
बता दें कि 4 नवंबर को नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ नेपाल के एक पूर्व वैज्ञानिक अजय पॉल ने मीडिया के हवाले के बताया था कि हिमालयी देश नेपाल समेत भारत के उत्तरी हिस्से में रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता का भूकंप आ सकता है। उन्होंने बताया था कि हिमालयी क्षेत्र में एक भूकंपीय बेल्ट काफी तेजी से सक्रिय हो रही है।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-