TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

उत्तर भारत में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in North India Delhi NCR: उत्तर भारत में एक बार फिर भूकंप आया। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Earthquake in North India Delhi NCR: उत्तर भारत में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में भूकंप आया। भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग घरों और ऑफिसेज से बाहर निकल गए। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम की धरती काफी देर तक हिलती रही। कई लोगों ने भूकंप से जुड़े वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

चीन के दक्षिणी शिंजियांग में रही लोकेशन

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.2 रही। इसकी गहराई 80 किलोमीटर तक, जबकि लोकेशन दक्षिणी शिंजियांग, चीन में रही। चीन के दक्षिणी शिंजियांग क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी तेज झटके महसूस किए गए। वहीं न्यूज एजेंसी एएफपी ने चीन-किर्गिस्तान बॉर्डर पर भूकंप की खबर दी है।

नेपाल-चीन सीमा के पास केंद्र 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में देखा जा सकता है कि छत पर लगे पंखे और लाइट्स हिल रही हैं। बता दें कि धरती के अंदर मौजूद जब टेक्टोनिक्स प्लेट्स घूमकर एक-दूसरे से टकराती हैं तो भूकंप आता है। दिल्ली-एनसीआर को भूकंप के लिहाज से काफी सेंसेटिव माना जाता है। यहां लगातार धरती हिलती रहती है। बताया जाता है कि यहां 100 से ज्यादा लंबी फॉल्ट्स हैं। जिसकी वजह से यहां बड़ा भूकंप भी आ सकता है।

11 जनवरी को भी आया था भूकंप 

आपको बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी को जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। यहां रिक्टर स्केल पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद सुनामी का भी अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद 11 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस तरह 11 दिन के अंदर ये दूसरा भूकंप रहा। उस वक्त अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूकंप रहा। वहीं पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में धरती डोली थी। दिल्ली-एनसीआर में लगातार आ रहे भूकंप से लोग डरे हुए हैं। लोगों ने देर रात अपने प्रियजनों को फोन कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी। ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भक्त को आया हार्ट अटैक, एयरफोर्स ने इस तरह बचाई जान


Topics:

---विज्ञापन---