Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Earthquake: भयंकर भूकंप से हिली धरती, भारत समेत दो देशों में तेज झटके, जापान में सुनामी का अलर्ट

Earthquake in Andaman And Japan: भूकंप के तेज झटकों से फिर भारत समेत दो देशों की धरती हिली. भारत के अंडमान में 9 नवंबर रविवार को आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई. इसके अलावा जापान के उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में 6.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद इवाते प्रान्त के लिए सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की गई.

Earthquake in Andaman And Japan:  भारत के अंडमान द्वीप और जापान के उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में रविवार 9 नवंबर को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए. अंडमान में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई. एनसीएस के अनुसार अंडमान में भूकंप रविवार दोपहर 12:06 बजे आया और इसका केंद्र अंडमान सागर में था. भूकंप की गहराई 90 किलोमीटर थी. वहीं, जापान को लेकर भूकंप पर भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.6 थी, जिसका केंद्र उत्तरी प्रशांत महासागर में 39.51° उत्तरी अक्षांश और 143.38° पूर्वी देशांतर पर 30 किमी की गहराई पर था. खबर लिखे जाने तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने किया ट्वीट

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर इस भूकंप के आने की जानकारी दी और इससे संबंधित आंकड़े पेश किए. हालांकि, जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.07 थी और यह 10 किमी की गहराई पर आया था. खबर लिखे जाने तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं है.

---विज्ञापन---

भूकंप के बाद जापान में सुनामी की चेतावनी

जापान के उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में 6.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद जापान ने रविवार को इवाते प्रान्त के लिए सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 5:03 बजे इवाते के तटीय इलाके में आया. इसके बाद तीन फीट ऊंची सुनामी की आशंका जताई गई. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के बुलेटिन के हवाले से चेतावनी दी गई है कि लहरें किसी भी समय आ सकती हैं और निवासियों से तटीय क्षेत्रों के पास न जाने का आग्रह किया गया है.  गौरतलब है कि 2011 में इसी इलाके में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण आई सुनामी में लगभग 18,500 लोग मारे गए थे या लापता हो गए थे.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---