Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

रक्षा क्षेत्र में भारत को बड़ी कामयाबी, DRDO ने यूएवी लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल-वी3 का किया परीक्षण

DRDO Successfully Launched Drone: भारत अपनी सुरक्षा को बढ़ाने में कोई चूक नहीं कर रहा है। आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में DRDO ने रचा नया इतिहास। डीआरडीओ ने यूएवी लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पढ़ें नई दिल्ली से पवन मिश्रा की रिपोर्ट।

DRDO Successfully Launched Drone: भारत की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए डीआरडीओ ने एक और बड़ा कदम उठाया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने यूएवी लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (ULPGM-V3) की सफलतापूर्वक टेस्टिंग कर ली है। इस परीक्षण को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज में किया गया है। आपको बता दें कि यह मिसाइल खासतौर पर ड्रोन से लॉन्च करने के लिए बनाई गई है, जो आधुनिक युद्ध की जरूरतों को पूरा करने में पूर्णता सक्षम है। यह सटीक निशाने लगाने वाली मिसाइल है, जो दुश्मन के ठिकानों को आसानी से निशाना बनाकर तबाह कर सकती है, वो भी बिना किसी बड़ी क्षति के।

क्या बोले रक्षा मंत्री?

इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसे भारतीय सेना की बड़ी उपलब्धि बताया है। राजनाथ सिंह ने इसके लिए DRDO की सराहना करते हुए बोला कि यह देश की आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं वाली एक मिसाल है। वे बोले, ULPGM-V3 का यह परीक्षण भारतीय उद्योगों, MSME और स्टार्टअप्स की क्षमता और ताकत को भी दर्शाता है। यह अब एडवांस्ड डिफेंस तकनीकों के निर्माण में भी आगे बढ़ रहे हैं। ये भी पढ़ें-बिहार की तर्ज पर अब पूरे देश में होगा SIR, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

DRDO ने किया सुधार

डीआरडीओ ने साल 2025 की शुरुआत से ही अपनी मिसाइल तकनीक और रेंज में लगातार सुधार किए हैं। मई 2025 में भी DRDO ने राजस्थान के पोखरण क्षेत्र, उत्तराखंड के जोशीमठ और झांसी के पास स्थित बबीना में अपने ड्रोन सिस्टम की ताकत का प्रदर्शन किया था। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने खुद बबीना फील्ड फायरिंग रेंज का दौरा कर डीआरडीओ के ड्रोन और मिसाइल सिस्टम की जांच-परख कर इसकी सराहना भी की थी।

बढ़ी देश की ताकत

इस नई तकनीक के आने के बाद इंडियन आर्मी की ताकत और बढ़ेगी। इससे देश की सीमाएं पहले से ज्यादा और सुरक्षित होंगी। यह देश के आत्मनिर्भर भारत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। ये भी पढ़ें- 3000 वाले टोल पास पर नया अपडेट, इस तारीख से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन


Topics:

---विज्ञापन---