Karnataka CM Tussle: कर्नाटक के मुख्यमंत्री चेहरे पर चर्चा के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने कहा कि वे जिम्मेदार व्यक्ति हैं, वे न तो किसी की पीठ में छुरा मारूंगा, न ही किसी को ब्लैकमेल करूंगा। शिवकुमार ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में 20 सीटें जीतना हमारा लक्ष्य है।
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस पार्टी में चल रही बातचीत के बीच शिवकुमार आज दिल्ली रवाना होने से पहले बेंगलुरु हवाईअड्डे पर पहुंचे। इस दौरान न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में शिवकुमार ने कहा कि अगर पार्टी चाहती है तो वो मुझे जिम्मेदारी दे सकती है, हमारी संख्या 135 है। मैं यहां किसी को विभाजित नहीं करना चाहता हूं।
मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा से पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार दिल्ली में पार्टी के आलाकमान से मिलेंगे। बेंगलुरु से रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि पार्टी मेरा भगवान है, हमने इस पार्टी का निर्माण किया है, मैं इसका हिस्सा हूं और इसमें मैं अकेला नहीं हूं।
बता दें कि मुख्यमंत्री पद के अन्य दावेदार कांग्रेस नेता सिद्धारमैया सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे। शिवकुमार को भी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली बुलाया था लेकिन पेट में संक्रमण का हवाला देते हुए वे दिल्ली नहीं गए थे। उधर, कर्नाटक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नवनिर्वाचित विधायकों के विचारों से अवगत कराया था।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अंतिम फैसला सुनाने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से सलाह लेंगे। कांग्रेस विधायक दल ने रविवार की देर शाम बेंगलुरु में बैठक की थी और विधायक दल का प्रमुख चुनने की जिम्मेदारी कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को दी गई थी।