TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Divya Pahuja के ‘हत्यारे’ ने कबूला गुनाह, बताया- कहां ठिकाने लगाया मॉडल का शव? गैंगस्टर से सीधा लिंक

Divya Pahuja Murder Case Latest Update: दिव्या पाहुजा के शव के बारे में पुलिस को बड़ा अपडेट मिला है। केस में आरोपी बलराज गिल ने कई राज उगले हैं, जिससे केस में कई नई कड़ियां जुड़ गई है।

पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा, जिसकी लाश हत्या के 11 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली है।
Divya Pahuja Murder Case Latest Update: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। पुलिस को उसके शव का सुराग मिल गया है। शव को ठिकाने लगाने वाला पुलिस ने दबोच लिया है। उसने अपना गुनाह भी कबूल लिया और बताया कि उसने कहां और कैसे दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाया। दिव्या की 2 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन अब तक उसका शव नहीं मिला है। हालांकि सुराग हाथ लग गया है, लेकिन अभी पुलिस ने शव को बरामद नहीं किया है। वहीं पुलिस पूछताछ में कोलकाता से गिरफ्तार बलराज गिल ने कई राज उगले और गैंगस्टर संदीप गाड़ौली से उसका लिंक भी बताया।  

शव ठिकाने लगाकर भाग गए थे पश्चिम बंगाल

गुरुग्राम के ACP (क्राइम) वरुण कुमार दहिया के अनुसार, बलराज गिल शव को ठिकाने वाले लोगों में शामिल था। बलराज पुलिस से छिपता फिर रहा था। गुरुवार को जब वह दिल्ली जाने लगा तो कोलकाता एयरपोर्ट पर CISF कर्मियों ने उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया और उसे गुरुग्राम ले आई। यहां पूछताछ में बलराज ने बताया कि उसने दिव्या पाहुजा के शव को पटियाला के पास भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। बलराज गिल और रवि बांगा दिव्या की लाश को गुरुग्राम से पंजाब लेकर पटियाला में भाखड़ा नहर में फेंकने के बाद चंडीगढ़ भाग गए। वहां से ट्रेन के जरिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचे।  

गैंगस्टर एनकाउंटर में 7 साल जेल में रही दिव्या

दिव्या पाहुजा जानी मानी मॉडल थी और गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड थी, लेकिन उस पर पुलिस के साथ मिलकर गैंगस्टर का फर्जी एनकाउंटर कराने का आरोप लगा है। मामले में दिव्या को गिरफ्तार किया था, तब वह 18 साल की थी। उसके साथ उसकी मां और 5 पुलिस अधिकारी भी अरेस्ट हुए थे। 7 साल जेल में बिताने के बाद जून 2023 में उसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत देकर रिहा कर दिया था। गैंगस्टर गाडौली की हत्या 7 फरवरी 2016 को मुंबई के एक होटल में हुई थी। उसने पुलिस ने दिव्या पाहुजा के जरिए ही होटल में बुलाया था। गाडौली गुरुग्राम का कुख्यात गैंगस्टर था और उस पर कई मर्डर करने कर चार्ज था। उस पर एक लाख 25 हजार का इनाम भी था। उसके खिलाफ अलग-अलग मामलों में 36 केस दर्ज थे। अक्टूबर 2015 में नगर निगम पार्षद बिंदर गुज्जर के ड्राइवर के मर्डर केस में वह वांछित था।  


Topics:

---विज्ञापन---