Dhiraj Sahu Income Tax Raid Update, रांची: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई शनिवार को चौथे दिन में पहुंच गई। अब इस छानबीन में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश मिल चुका है। इसी के साथ झारखंड, ओडिशा और पश्चिमी बंगाल के 10 ठिकानों पर जांच का क्रम अभी जारी है। विभाग के अफसरों के मुताबिक ये किसी सिंगल ऑपरेशन में बरामद हुई अब तक की सबसे बड़ी रकम है।
धीरज साहू की कुंडली
दरअसल, 23 नवंबर 1959 को रांची में जन्मे झारखंड के लोहदरगा निवासी साहू पूर्व सांसद शिव प्रसाद साहू (दो बार सांसद रहे) के भाई धीरज साहू का शराब का कारोबार है। पिता राय साहब बलदेव साहू स्वतंत्रता सेनानी थे, जिसके चलते इस परिवार का हालिया राजनैतिक पार्टी कांग्रेस के साथ खास नाता है। 1977 में बैचलर ऑफ आर्ट्स करने के बाद धीरज साहू पहले युवा कांग्रेस से जुड़े थे। 2009 में, जुलाई 2010 में और फिर मई 2018 में धीरज साहू राज्यसभा में पहुंचे। जहां तक कार्रवाई की वजह की बात है, राज्यसभा चुनाव के दौरान धीरज साहू ने चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए शपथ पत्र में 8.89 करोड़ की प्रॉपर्टी बताई थी। खाते में 15 लाख रुपए की रकम बताई थी, वहीं पत्नी और आश्रितों को मिलाकर पूरे परिवार के पास सिर्फ 27.50 लाख रुपए थे।
यह भी पढ़ें: देश में ब्लॉक हुईं 37 हजार वेबसाइट, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा, सबसे ज्यादा पर X ने लिया एक्शन
9 दिसंबर को शुरू हुई थी छापे की कार्रवाई
9 दिसंबर को आयकर विभाग की 40 सदस्यीय टीम ने धीरज साहू के ठिकानों पर छापा मारा। एक जगह तो अलमारी में नोटों की गड्डियां भरी मिली। इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने धीरज साहू की ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तरों में भी रेड मारी। इसके अलावा टीम ने ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर, झारखंड के रांची-लोहरदगा और कोलकाता में भी रेड मारी। वहीं धीरज साहू के ठिकानों से मिला खजाना इतना ज्यादा है कि आयकर अधिकारियों को गिनने के लिए करीब 40 मशीनें मंगवानी पड़ी। कई मशीन तो पैसे गिनते-गिनते हांफने लगी। ऐसे में आयकर अधिकारी कैश को 156 बैगों में भरकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में ले गए।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक और महाराष्ट्र में NIA की रेड, 44 ठिकानों पर चल रही छापेमारी, ISIS कनेक्शन के शक में 15 गिरफ्तार
पिछले चार दिन से रिकवरी बढ़ती ही जा रही है। आज तक की सबसे बड़ी बताई जा रही इस रिकवरी में झारखंड, ओडिशा और पश्चिमी बंगाल में कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के 10 ठिकानों से अब तक 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश मिल चुका है। अब इस पैसे का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ कनेक्शन होने के शक के चलते धीरज साहू के खिलाफ कार्रवाई के लिए ओडिशा में ED के जोनल ऑफिस को आदेश दिया गया है।