TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

UP Legislative Council by-election: धर्मेंद्र सिंह सैथवार और निर्मला पासवान यूपी विधान परिषद उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी

नई दिल्ली: यूपी बीजेपी ने दो एमएलसी प्रत्याशी की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह सैथवार और निर्मला पासवान यूपी से विधान परिषद उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। Bharatiya Janata Party (BJP) releases its list of candidates for Legislative Council by-elections in Uttar Pradesh and Karnataka pic.twitter.com/ITBI7F5Npm — ANI (@ANI) July […]

नई दिल्ली: यूपी बीजेपी ने दो एमएलसी प्रत्याशी की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह सैथवार और निर्मला पासवान यूपी से विधान परिषद उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि 1 अगस्त को नामांकन की अंतिम तारीख है। गौरतलब है कि सपा नेता अहमद हसन की मृत्यु और जयवीर सिंह के इस्तीफे से दोनों सीटें खाली हुई हैं।

---विज्ञापन---

इन दोनों सीट पर 25 जुलाई से ही नामांकन शुरू हो चुका है। इन सीटों पर 11 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। यूपी विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं। इन सौ सीटों में से सबसे ज्यादा 73 सदस्य बीजेपी के हैं

सपा दूसरे नंबर पर
इस सदन में सपा दूसरे नंबर की पार्टी है। यहां उनके नौ सदस्य हैं। इसके अलावा बसपा, अपना दल (सोनेवाल),
निषाद पार्टी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के एक-एक सदस्य हैं। इसके अलावा शिक्षक दल के दो, निर्दलीय समूह से दो
और निर्दलीय सदस्य के रूप में दो सदस्य हैं।

 

(sapns2.com)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.