TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Go First: आसमान में फिर से उड़ान भरेंगे गोफर्स्ट के विमान, DGCA ने शर्तों के साथ दी मंजूरी

Go First: दिवालिया होने की कगार पर पहुंची Go First एयरलाइन कंपनी को विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ने बड़ी राहत दी है। कुछ शर्तों के साथ कंपनी को फिर से ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी दी है। डीजीसीए ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के समक्ष रिट […]

Go First
Go First: दिवालिया होने की कगार पर पहुंची Go First एयरलाइन कंपनी को विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ने बड़ी राहत दी है। कुछ शर्तों के साथ कंपनी को फिर से ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी दी है। डीजीसीए ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के समक्ष रिट याचिकाओं के नतीजे नहीं आए हैं। जब तक नतीजे नहीं आते हैं तक तक के लिए प्रस्तावित बहाली योजना को मंजूरी दी गई है। डीजीसीए ने कहा कि गो फर्स्ट को इस शर्त पर उड़ान संचालन शुरू करने की अनुमति है कि वह एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट रखने के लिए सभी आवश्यक नियामक शर्तों को पूरा करता है। इसके अलावा, एयरलाइन को परिचालन में शामिल अपने विमानों की निरंतर उड़ानयोग्यता बरकरार रखनी होगी। यदि कंपनी में कोई बदलाव करना है तो इसकी जानकारी देनी होगी।

शुरुआत में 15 विमान भरेंगे उड़ान

आर्थिक तंगी जूझ रही गोफर्स्ट कंपनी ने 22 जुलाई तक सभी उड़ानें रद्द कर रखी हैं। डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी से स्टॉफ का ब्योरा मांगा था। रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल शैलेंद्र अजमेरा ने 15 जुलाई को जवाब दिया। बताया कि 15 विमानों के साथ परिचालन फिर से शुरू करने और 114 दैनिक उड़ानें संचालित करने की एयरलाइन की संशोधित योजना की रूपरेखा दी गई। एयरलाइन धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ाएगी क्योंकि वे परिचालन को स्थिर करने और अतिरिक्त पायलटों की भर्ती करेंगे।

एयरलाइन काे जगी उम्मीद

एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट ने 2 मई को खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था। इसके लिए कंपनी ने इंजन निर्माता कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी को ठहराया था। तीन मई से उड़ानें ठप हैं। डीजीसीए के नए कदम से एयरलाइन की माली हालत सुधरने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: West Bengal: हम लोग कहां जाएंगे, ऐसा कहकर खूब रोईं BJP सांसद लॉकेट चटर्जी, देखें VIDEO


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.