Heart Attack Ram Mandir Pran Pratistha Air Force: अयोध्या में सोमवार को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अयोध्या समेत देश-दुनिया के कई शहर राम नाम से सराबोर नजर आए। अयोध्या के राम मंदिरमें आयोजित हुए इस कार्यक्रम में खास लोगों को ही एंट्री दी गई। इस दौरान एक शख्स को हार्ट अटैक आया। हालांकि इंडियन एयरफोर्स (IAF) की सूझबूझ से शख्स की जान बचा ली गई।
एयरफोर्स ने इस तरह बचाई जान
जानकारी के अनुसार, शख्स को हार्ट अटैक आने की सूचना मिलने के बाद भारतीय वायु सेना (IAF) की क्विक रिस्पॉन्स टीम तुरंत हरकत में आई। शख्स को क्विक रिस्पॉन्स टीम के मोबाइल हॉस्पिटल तक ले जाया गया। जिस शख्स को हार्ट अटैक आया, उनका नाम रामकृष्ण श्रीवास्तव है। उनकी उम्र 65 साल है।
रामकृष्ण समारोह के दौरान मंदिर परिसर के अंदर ही गिर गए। इसके बाद विंग कमांडर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में 'भीष्म क्यूब' की टीम ने तत्काल कार्यवाही की। रामकृष्ण श्रीवास्तव को एक मिनट के अंदर ही बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद उन्हें साइट पर ही उपचार दिया गया। इंडियन एयरफोर्स की टीम ने 'गोल्डन आर्स' का लाभ उठाते हुए समय रहते उपचार कर शख्स की जान बचा ली। बता दें कि हार्ट अटैक या किसी दुर्घटना के बाद का पहला घंटा Golden Hour कहा जाता है।