Delhi weather update: दिल्ली-एनसीआर में कल मौसम (12 फरवरी) साफ रहेगा। यहां दिन में धूप खिलेगी, सुबह-शाम तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार 12 फरवरी को एनसीआर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार बने हुए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिन बारिश होने का अनुमान है। छत्तीसगढ़ में कुछ जगह ओले पड़ने की भी संभावना बनी हुई है।
20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं
मौसमविभाग के अनुसार अगले दो दिन सुबह-शाम दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिनों हुई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। फिलहाल तड़के एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हल्का कोहरा पड़ेगा। दिन में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी।
13 व 14 फरवरी को बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 12 फरवरी को 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यहां हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 12 से 15 फरवरी के बीच यूपी के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी हिमालयन रीजन में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इससे राजस्थान में 13 व 14 फरवरी को बादल छाए रहने और अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं, मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन तेज हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं।