Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन, 13 राज्यों में धुंध-बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

IMD Weekly Weather Forecast: देशभर में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली जहां धुंध के साथ-साथ प्रदूषण की मार झेल रही है, वहीं बर्फबारी होने से शीतलहर ने भी ठिठुरन बढ़ा दी है. IMD ने इस हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश और बर्फबारी के साथ कोहरा छाने का अनुमान लगाया है.

दिल्ली में इस हफ्ते कोहरा छाने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

Delhi NCR AQI And Today Weather Forecast: देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरा देश शीतलहर, बर्फबारी, बारिश और कोहरे की चपेट में है. वहीं दिल्ली-NCR में धुंध के साथ प्रदूषण से हालात खराब हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस हफ्ते के मौसम को लेकर अलर्ट दिया हुआ है, जिसके अनुसार उत्तर भारत में घना कोहरा छाएगा, वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी होगी. 2 पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव हो रहे हैं.

इस हफ्ते एक्टिव होंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ

IMD के अनुसार, नॉर्थ पाकिस्तान और इसके आस-पास के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. एक पश्चिमी विक्षोभ 17 दिसंबर की रात को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक्टिव होने की संभावना है. इसके बाद 21 दिसंबर तक एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इसके अलावा पछुआ हवाओं का एक गर्त समुद्र तल के ऊपर बना हुआ है. उत्तर-पश्चिमी भारत में पछुआ जेट स्ट्रीम है, जिसकी हवाएं 120 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलकर ठिठुरन बढ़ा रही हैं.

---विज्ञापन---

इन राज्यों में बारिश-कोहरे का अलर्ट

IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में 20 दिसंबर के दौरान घना कोहरा छा सकता है. हिमाचल प्रदेश में 16 से 18 दिसंबर के बीच, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्लीऔर उत्तर प्रदेश में 17 दिसंबर की सुबह घना कोहरा छाने संभावना है. मध्य प्रदेश में 17 और 18 दिसंबर की सुबह घना कोहरा छा सकता है.

---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 18 से 21 दिसंबर के बीच कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 दिसंबर को एवं उत्तराखंड में 21 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इनके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 और 17 दिसंबर को गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली और नोएडा में आज शीतलहर चलने से लोग ठिठुरे, लेकिन धूप खिलने से राहत मिली. बीते दिन सुबह स्मॉग के साथ बेहद घनी धुंध छाई, जिसके चलते अधिकतम तापमान 23.7 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. IMD के अनुसार, अगले 4 दिन तक आसमान मुख्यतः साफ रहेगा और उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 17 से 21 दिसंबर के बीच सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा. वहीं दिन में धूप खिलने से ठिठुरन से राहत मिलेगी.

दिल्ली में आज कितना रहा AQI?

दिल्ली शहर आज सुबह भी स्मॉग की मोटी चादर में लिपटा मिला. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 358 रिकॉर्ड हुआ, जो गंभीर श्रेणी का AQI है. वहीं आज ITO में AQI 401, सराय काले खां में 359, आनंद विहार में 415, अशोक विहार में 417, बवाना में 399, बुराड़ी में 377, चांदनी चौक का 388, द्वारका में 393, IGI एयरपोर्ट पर 328, लोदी रोड पर 343, मंदिर मार्ग पर 350, नजफगढ़ में 349, नरेला में 387, नेहरू नगर में 420, ओखला में 400, पंजाबी बाग में 412, आरके पुरम में 399 और वजीरपुर में AQI 434 दर्ज किया गया.


Topics:

---विज्ञापन---