शुरू हुई जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने की परियोजना, क्या-क्या बोले पीएम मोदी
Jan Aushadhi Centers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से 25,000 तक बढ़ाने की परियोजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा अब तक 12,000 से ज्यादा पंचायतों तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच चुकी है। करीब-करीब 30 लाख लोग उसका फायदा उठा चुके हैं, उसके साथ जुड़े हैं, बातचीत की है, सवाल पूछे हैं, अपने नाम लिखवाए हैं और जिन-जिन चीजों की जरूरत है उसका फॉर्म भर दिया है। सबसे बड़ी बात कि माताएं-बहनें बहुत बड़ी संख्या में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंच रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपको ये जानकर पीड़ा होगी कि भारत की आधे से अधिक आबादी सरकारों से निराश हो गई थी। बैंक में खाता तक नहीं खुलता था। उसकी तो उम्मीदें ही खत्म हो गईं थीं। जो लोग हिम्मत जुटाकर, कुछ सिफारिश लगाकर स्थानीय सरकारी कार्यालय तक पहुंच जाते थे और थोड़ा बहुत आरती प्रसाद भी कर लेते थे, तब जाकर कुछ रिश्वत देने के बाद उनका काम हो पाता था।
ये भी पढ़ें-Explainer: भारतीय एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में क्यों भेजना चाहता है अमेरिका? इतिहास में पहली बार
सरकारें भी हर काम में देखती थीं राजनीति-पीएम
पीएम ने आगे कहा कि सरकारें भी हर काम में अपनी राजनीति देखती थीं। चुनाव नजर आता था, वोट बैंक नजर आता था और वोटबैंक की ही राजनीति करते थे। जिस क्षेत्र में उन्हें थोड़े बहुत वोट मिलते थे वहीं थोड़ा ध्यान दिया जाता था और इसलिए भारतवासियों को ऐसी माई-बाप सरकारों की घोषणाओं पर भरोसा कम ही हो पाता था।
विकसित भारत का संकल्प सिर्फ मोदी का नहीं-पीएम
पीएम मोदी ने कहा विकसित भारत का संकल्प सिर्फ मोदी का या किसी सरकार का नहीं है। ये सबका साथ लेकर सबके सपनों को साकार करने का संकल्प है। ये आपके संकल्प भी पूरे करना चाहता है। ये आपकी इच्छाएं भी पूरी हों ऐसा वातावरण बनाना चाहता है। विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक सरकार की योजनाएं और सुविधाएं लेकर जा रही है जो अब तक इनसे छूटे हुए हैं। उनको जानकारी ही नहीं है और जानकारी है भी तो योजना तक कैसे जाना है ये पता ही नहीं है।
ये भी पढ़ें-Explainer: क्या होती है ई-सिम और इसे कैसे करते हैं इस्तेमाल? जानिए इसके सभी फायदे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.