Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को पिछले 1 महीने से जारी हीटवेव से राहत मिली है। लू के थपेड़ों से अस्त-व्यस्त हो चुकी दिनचर्या अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। लोग अब एक बार फिर सुबह-सुबह बाग-बगीचों में माॅर्निंग वाॅक पर जाने लगे हैं। तापमान में कमी से लोगों के चेहरे खिलखिला उठे हैं। ऐसे में आइये जानते हैं आज दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे मैदानी भारत का मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली में पिछले दो दिन से बादल छाए रहने और रह-रहकर बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया है। अब धीरे-धीरे माॅनसून उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। माॅनसून ने फिलहाल एमपी और बिहार के कई इलाके कवर कर लिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज भी बादल छाए रहेंगे। हालांकि रविवार की सुबह एक बार फिर गर्मी जोर पकड़ सकती है। आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली माॅनसूनी हवाओं के कारण दिल्ली में लू की स्थिति खत्म हो गई है। दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 36 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा।