TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Delhi-NCR में झमाझम बारिश, पंजाब-हरियाणा समेत अन्य राज्यों में कैसा है मौसम, जानें ताजा अपडेट

Delhi-NCR Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह की शुरुआत बारिश से हुई है। पूर्वी दिल्ली, आउटर दिल्ली और गाजियाबाद के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

IMD Alert
Delhi-NCR Rain Alert: दिल्ली एनसीआर के लोग काफी समय से उमस से परेशान थे लेकिन गुरुवार सुबह की शुरुआत दिल्ली के बांशिदों के लिए बारिश से हुई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। ट्रांस हिंडन और पूर्वी दिल्ली में तेज बारिश हो रही है। वहीं नोएडा में भी बारिश का माहौल है। बादल छाए हुए हैं और हल्की हवा चल रही है। बता दें कि मौमस विभाग ने आज से शनिवार तक दिल्ली बारिश का येलो और रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले राजधानी दिल्ली में पिछले 7 दिनों से लगातार बादल छाए हुए थे। मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आज मानसून एनसीआर के कुछ इलाकों में दस्तक दे सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली के मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राजधानी में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है।

दिल्ली में दस्तक देगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में मानसून दस्तक दे सकता है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार दिल्ली में मानसून 27 से 29 जून के बीच प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग ने आज भी बादल छाए रहने हल्की बारिश और 25-35 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार 27 से 29 जून तक पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों के अलावा अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में भारी बारिश की संभावना जताई है। ये भी पढ़ेंः Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर वालों नोट कर लो ये तारीखें, झमाझम बरसेंगे बादल

अरब सागर से उठा मानसून भिगोएगा पूरा भारत

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात, एमपी के हिस्सों, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड,बिहार, पूर्वी और पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब-हरियाणा में मौसम अनुकूल बना रह सकता है। ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Mausam: यूपी में मानसून की एंट्री, दिल्ली एनसीआर पर भी मेहरबान हुआ मौसम, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---