IMD Latest Weather Forecast: देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और सभी राज्य कोहरे, शीतलहर, बारिश, बर्फबारी की चपेट में हैं. 13 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. वहीं 120 मील (193 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से पछुआ हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 15 दिसंबर के बाद मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा.
उत्तर भारत में कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट रहेगा. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. अंडमान निकोबार में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली-NCR में अगले 2 दिन कोहरा छाने की चेतावनी है और आसमान में हल्के बादल भी छाए रहेंगे, पढ़ें देशभर के मौसम को लेकर IMD का ताजा अपडेट.
---विज्ञापन---
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
IMD के अनुसार, दिल्ली में ठंडा और शुष्क मौसम रहेगा. वहीं अगले 2 दिन घना कोहरा छाने की चेतावनी है. बारिश होने के आसार नहीं हैं, लेकिन आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. सुबह के समय उत्तर पश्चिमी दिशा से आने वाली हवाओं से कोल्ड वेव का असर रहेगा और ठिठुरन बढ़ेगी. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.
---विज्ञापन---
वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा. कई दिन से सुबह के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं, लेकिन दिन में धूप निकलने से गर्मी महसूस होती है. बावजूद इसके सुबह-शाम की ठंड से लोग कांप रहे हैं. वायु प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में कई इलाकों में स्मॉग की मोटी चादर बिछी है और दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी 300 से ज्यादा है, जो AQI का बहुत खराब लेवल है.
इन राज्यों में बर्फबारी-बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में 120 समुद्री मील की स्पीड वाली पछुआ हवाएं चल रही है. 13 दिसंबर 2025 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. जिसके असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 13 से 16 दिसंबर तक बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 14 दिसंबर को बारिश/बर्फबारी का अनुमान है.
IMD के अनुसार अगले 7 दिन के दौरान दक्षिण भारत में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 11 और 12 दिसंबर को तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है. वहीं 13 से 16 दिसंबर के बीच गरज चमक के साथ बादल बरस सकते हैं और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है.
इन राज्यों में कोहरे-शीतलहर की चेतावनी
IMD के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और उत्तरी आंतरिक ओडिशा में 11 से 13 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी 11 और 12 दिसंबर को शीत लहर चलने का अलर्ट है. असम और मेघालय के कुछ क्षेत्रों में 15 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 और 13 दिसंबर बीच, उत्तराखंड और ओडिशा में 12 दिसंबर को, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 13 से 15 दिसंबर के बीच शीत लहर चलने की चेतावनी है.