TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Delhi-NCR में भूकंप के भयानक वीडियो, ताश के पत्तों की तरह हिलती दिखी कार और दरवाजे

Earthquake in Delhi: दिल्ली और इससे सटे नोएडा में आज भूकंप को जोरदार झटके लगे, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। झटके ऐसे लगे कि लोग दहशत के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। आइए वीडियो में देखते हैं कि कितना भयानक भूकंप आया?

Delhi NCR Earthquake
Earthquake in Delhi Video: दिल्ली-NCR की धरती आज भूकंप के झटकों से डोल गई। इतने जोरदार झटके लगे कि लोग दहशत के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। घरों के दरवाजे, खिड़कियां सब कड़कने लगे। इस भूकंप का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भूकंप आने पर कार तक हिलती नजर आई। इसके अलावा भी भूकंप के कई डराने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा के साथ-साथ गुरुग्राम, गाजियाबाद और हरियाणा के रोहतक, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ में भी महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई और इसका केंद्र धरती के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था।            


Topics:

---विज्ञापन---