Delhi NCR CNG price hike: दिल्ली-एनसीआर में 23 नवंबर से सीएनजी के दामों में बदलाव किया गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी है कि 23 नवंबर सुबह 6 बजे से सीएनजी की कीमतों में बदलाव किया जा रहा है। ऐसे में गुरुवार 6 बजे से नई कीमतें लागू हो जाएंगी। इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में सीएनसी की कीमतों में प्रति किलोग्राम के हिसाब से एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में सीएनजी जो बुधवार को 74.59 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रही थी। वहीं अब उसकी कीमत 75.59 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। जबकि नोएडा में सीएनजी की कीमत 80.20 प्रति किलोग्राम से 81.20 रुपए की गई है।
ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत बढ़ी
इसके अलावा गौतमबुद्धनगर, गजियाबाद में भी एक रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से सीएनजी में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, हरियाणा के रेवाड़ी में एक रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से कीमत घटाई है। बुधवार रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत प्रति किलोग्राम 82.20 रुपए से कम कर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम की गई है। बता दें कि इसके अलावा और कहीं पर सीएनजी की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है।