TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Delhi-NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर में लगातार 5वें दिन भी AQI ‘बहुत खराब’, कब मिलेगी प्रदूषण से राहत?

Delhi-NCR Air Quality very bad 5th consecutive day: इस महीने में अब तक आठ बार AQI 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 301 और 400 के बीच एक्यूआई को 'बहुत खराब' और 401-500 की रीडिंग को गंभीर माना जाता है।

Delhi-NCR Air Quality very bad 5th consecutive day: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कम हुआ है। हालांकि, अभी AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली में बुधवार को AQI 400 से कम दर्ज किया गया है। वहीं, पांचवें दिन भी AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ था। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषित हवा से निजात नहीं मिलेगी। लेकिन संभावना है कि धीरे-धीरे इन इलाकों में भी प्रदूषण से जल्द निजात मिल जाएगी। बता दें कि इस महीने में अब तक आठ बार AQI 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 301 और 400 के बीच एक्यूआई को 'बहुत खराब' और 401-500 की रीडिंग को गंभीर माना जाता है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली की वास्तविक समय की वायु गुणवत्ता बुधवार की सुबह 'गंभीर' श्रेणी में प्रवेश कर गई थी, लेकिन हवा की गति बढ़ने के बाद इसमें सुधार हुआ और यह 'बहुत खराब' हो गई। बुधवार को दिल्ली का प्रति घंटा AQI सुबह 11 बजे 422 पर रहा। दोपहर 12 बजे 420 पर 'गंभीर' था, लेकिन दोपहर 12.30 बजे के आसपास गिर गया और 3 बजे AQI 341 दर्ज किया गया था।

तेज हवाएं प्रदूषण को बढ़ाने में करती हैं मदद

मौसम अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक शहर के बेस स्टेशन सफदरजंग में शांत हवा की स्थिति दर्ज की गई, जबकि पालम में हल्की हवाएं देखी गईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक और क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख ने कहा कि सफदरजंग में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक हवा की गति बढ़कर लगभग 12 किमी प्रति घंटे हो गई। लेकिन शाम 4 बजे यह घटकर लगभग 8 किमी प्रति घंटे हो गई और बुधवार रात तक शून्य हो गई। उन्होंने कहा कि दिन के समय पालम में हवा की गति 9-10 किमी प्रति घंटा थी। तेज हवाएं प्रदूषण को बढ़ाने में मदद करती हैं, जबकि शांत हवाएं प्रदूषण एक जगह जमा करने का कारण बनती हैं।  

कई जगहों पर AQI 400 के स्तर को कर गया था पार 

सीपीसीबी के मुताबाकि, बुधवार शाम 4 बजे जारी 24 घंटे का औसत AQI 395 था, लेकिन कई स्टेशनों ने इसे 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया। जिन स्टेशनों का AQI 400 के स्तर को पार कर गया उनमें अलीपुर, बवाना, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज, द्वारका सेक्टर 8, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, मंदिर मार्ग, मुंडका, एनएसआईटी द्वारका, नजफगढ़, नरेला, नेहरू नगर, न्यू मोती बाग शामिल हैं। पटपड़गंज, पंजाबी बाग, पूसा, आरके पुरम, रोहिणी, सोनिया विहार, श्री अरबिंदो मार्ग, विवेक विहार और वजीरपुर। ये भी पढ़ें: CNG Price: दिल्ली-एनसीआर में बढ़े CNG के दाम, जानें नई कीमत जबकि, फरीदाबाद (356), गाजियाबाद (344), नोएडा और गुरुग्राम (341), और ग्रेटर नोएडा (321) में AQI 'बहुत खराब' था। इस बीच, बुधवार को पंजाब में पराली जलाने की संख्या 512, हरियाणा में 62 और उत्तर प्रदेश में 217 थी। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत पूर्वानुमान लगाने वाली संस्था, डिसीजन सपोर्ट सिस्टम ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली के PM2.5 में पराली जलाने का योगदान मंगलवार के 10.2% के मुकाबले 13.6% है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तक वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रहने की संभावना है। गुरुवार से हवाएं धीमी होने की संभावना है क्योंकि दिन के दौरान 4-6 किमी प्रति घंटे की हल्की हवाएं चलने का अनुमान है। ऐसे में प्रदूषण से धीरे-धीरे निजात मिलेगी। ये भी पढ़ें: Weather Forecast: पहाड़ों पर भारी बारिश, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.