IndiGo Delhi Bagdogra flight bomb threat: दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को धमकी मिलते ही सनसनी फैल गई. तुरंत फैसला लेते हुए फ्लाइट को लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया और वहां एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जांच की एयरलाइंस के प्रवक्ता के अनुसार, रविवार सुबह लगभग 8.46 बजे फ्लाइट 6E6650 को बम की धमकी मिली. फ्लाइट ने निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों से संपर्क किया. फ्लाइट को तुरंत लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया. वहां सभी यात्री सुरक्षित उतर गए.
पिछले साल अहमदाबाद डायवर्ट की गई थी फ्लाइट
इंडिगो ने कहा कि वह यात्रियों के लिए कन्नूर के लिए वापसी सेवा संचालित करेगी. पिछले साल नवंबर में कन्नूर से अबू धाबी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 1433 को भी अहमदाबाद की ओर डाइवर्ट किया गया था, हालांकि इसकी वजह इथियोपिया में लगभग 10,000 वर्षों में हुए एक विशाल ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट था. वैज्ञानिकों ने इसे इतिहास में सबसे असाधारण घटनाओं में से एक बताया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IndiGo को मिली यात्रियों को रुलाने की सजा! DGCA ने ठोका 22 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना
---विज्ञापन---
गुवाहाटी और चेन्नई के बीच एक फ्लाइट में हुआ है ऐसा
जून में एक अन्य मामले में, गुवाहाटी और चेन्नई के बीच चलने वाली इंडिगो की एक उड़ान को अपर्याप्त ईंधन के कारण चेन्नई हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया था. फ्लाइट डेटा से पता चला कि फ्लाइट 6E6764 को शाम 7:45 बजे चेन्नई पहुंचना था. हालांकि, चेन्नई हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद, ईंधन की कमी के कारण विमान को बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें: ‘350KM स्पीड, ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन Kavach’, क्या है इंडियन रेलवे का वंदे भारत 4.0 प्रोजेक्ट और कब होगा लॉन्च?