एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि रिपब्लिक डे फ्लाईपास्ट रिहर्सल के लिए दिल्ली में एयरस्पेस कुछ समय के लिए बंद होने और सुरक्षा बढ़ाए जाने की वजह से सोमवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं.
श्रीनगर में न्यूज एजेंसियों से बात करते हुए, एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैंसिलेशन की वजह से आज के लिए तय फ्लाइट्स पर असर पड़ा, जो सीधे दिल्ली में NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) पाबंदियों से जुड़ी हैं. अधिकारी ने आगे कहा, "बाकी फ्लाइट्स शेड्यूल के हिसाब से चल रही हैं, और नॉर्मल ऑपरेशन आसानी से चल रहा है."
---विज्ञापन---
यह भी पढ़े;IndiGo को मिली यात्रियों को रुलाने की सजा! DGCA ने ठोका 22 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना
---विज्ञापन---
श्रीनगर एयरपोर्ट अधिकारियों ने पहले एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले एयरलाइंस से फ्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस वेरिफाई करने की अपील की गई थी. यह दिक्कतें दिल्ली के एयरस्पेस शटडाउन की वजह से हैं, जिसे 26 जनवरी के जश्न से पहले रिपब्लिक डे की तैयारियों को आसान बनाने के लिए अगले छह दिनों तक रोज सुबह 10:20 AM से दोपहर 12:45 PM तक लागू किया गया है.
यह भी पढ़े; J&K : किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद, आर्मी ने उड़ाया आतंकी ठिकाना
यह सालाना तरीका राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर सुरक्षित एरियल डिस्प्ले पक्का करता है, लेकिन कभी-कभी इसका असर जम्मू और कश्मीर रूट सहित उत्तर भारत के एविएशन नेटवर्क पर भी पड़ता है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आगे किसी भी बदलाव के लिए एयरलाइन ऐप या एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें.