TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

MCD चुनाव में हार के बाद दिल्ली BJP में फेरबदल, अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है। दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी। बीते दिनों आए एमसीडी चुनाव के नतीजे में आम आदमी पार्टी को 134, बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 […]

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है। दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी। बीते दिनों आए एमसीडी चुनाव के नतीजे में आम आदमी पार्टी को 134, बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 व अन्य के खाते में 3 सीट आई थी। कई भाजपा नेताओं ने पहले संकेत दिया था कि पार्टी निकाय चुनाव हारने के बावजूद मेयर पद के लिए प्रयास कर रही है। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, "अब दिल्ली के लिए महापौर का चुनाव करना है। यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि करीबी मुकाबले में कौन संख्या रखता है, मनोनीत पार्षद किस तरह से मतदान करते हैं आदि। उदाहरण के लिए, चंडीगढ़ में भाजपा का महापौर है।" आदेश गुप्ता राजेंद्र नगर के वार्ड नंबर 141 में रहते हैं। गौरतलब है कि आदेश गुप्ता को लगभग 2 साल पहले दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से मिली हार के बाद मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।


Topics:

---विज्ञापन---