मुंबई: भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मंगलवार शाम करीब जेजे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के चलते 20 अगस्त को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी के बाद कासकर को जेजे अस्पताल से वापस ठाणे सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
अभीपढ़ें– तेलंगाना: नूपुरशर्माकेबादभाजपाविधायकटीराजाकीपैगंबरमोहम्मदपरविवादितटिप्पणी, भारीविरोधकेबीचगिरफ्तार
एक अधिकारी ने इस संबंध में रविवार को जानकारी देते हुए कहा था, "गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।"
अधिकारी ने कहा कि कासकर को शनिवार को नवी मुंबई के तलोजा जेल से अस्पताल ले जाया गया और चिकित्सा सुविधा के हृदय विभाग में उनका इलाज शुरू हुआ।
अभीपढ़ें– Breaking: मुंबई के मशहूर होटल को बम से उड़ाने की धमकी, हाल ही में 26/11 जैसे हमले का मिला था मैसेज
प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल फरवरी में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कासकर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने उसे तलोजा जेल से हिरासत में लिया था, जहां वह उनके खिलाफ दर्ज कई जबरन वसूली के मामलों में बंद था। बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.