Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

फिर लौटा चक्रवाती तूफान! इन 7 राज्यों में मचेगी तबाही, यहां पड़ेगी भयंकर ठंड

Aaj Ka Mausam : देश में भयंकर ठंड पड़ रही है। बारिश इस ठंड को और बढ़ाने वाली है। इसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। एक बार फिर चक्रवाती तूफान आने वाला है, जो कई राज्यों में जमकर कहर बरपा सकता है।

फिर लौटा चक्रवाती तूफान। (File Photo)
IMD Cyclone Storm Alert : देश में ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी है। इस बीच चक्रवाती तूफान भी बार-बार दस्तक दे रहा है, जिससे दक्षिणी राज्यों में जमकर बादल बरस रहे हैं। एक बार फिर चक्रवाती तूफान लौट आया है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। श्रीलंका तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक वेल मार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिसके ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) फैला हुआ है। अगले 24 घंटे में इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे कई राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान तेज गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है। यह भी पढ़ें : दिल्ली में 8.5 तापमान, सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड; 5 राज्यों में शीत लहर, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, पढ़ें IMD का अपडेट इन राज्यों में बरसेंगे बादल आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 12-13, 16 और 17 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा, जहां गुरुवार को जमकर बादल बरसेंगे। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ स्थानों पर बरसात के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। जानें कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम पिछले 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जहां न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20 से 23 डिग्री सेल्सियस और 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। दिन में आसमान साफ रहा, लेकिन सुबह धुंध रही। यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में भीषण ठंड दस्तक देगी! 3 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें देशभर में मौसम कैसा? इन राज्यों में पड़ रही भयंकर ठंड उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में अगले 5 दिनों के दौरान शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय के कुछ इलाकों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है।


Topics:

---विज्ञापन---