TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Cyclone Dana: 10 लाख लोग बेघर, 550 ट्रेनें-फ्लाइटें कैंसिल, स्कूल-कॉलेज बंद; NDRF-आर्मी और एयरफोर्स-नेवी अलर्ट

Cyclone Dana Latest Update: चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने को तैयार है। दोनों राज्यों ने भी तूफान से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए राहत टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है। इमरजेंसी सेंटर और कंट्रोल रूम बनाए गए है।

Dana Cyclone
Cyclone Dana May Cause Natural Disaster: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान DANA प्राकृतिक आपदा का कारण बन सकता है। आज रात से कल सुबह तक यह ओडिशा के पुरी जिले और पश्चिम बंगाल के सागर नाम के टापू (दक्षिण 24 परगना जिले में) से टकरा सकता है। इसके असर से दोनों राज्यों में 120 KMPH स्पीड वाली तूफानी हवाएं चल सकती हैं और भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसलिए दोनों राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों में नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (NDRF) की टीमें तैनात कर दी गई हैं। इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी की टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दोनों राज्यों में समुद्र तटीय इलाके खाली करा दिए गए हैं। स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी-दफ्तर अगले 5 दिन के लिए बंद किए गए हैं। कंपनियों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पर हैं और डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, CRPF और संबंधित अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।  

ओडिशा में तूफान का असर और तैयारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान दाना सबसे पहले ओडिशा के पुरी में तट से टकराएगा। इसके चलते पुरी शहर को खाली करा दिया गया है। पुरी के मंदिर बंद हैं और करीब 10 हजार श्रद्धालुओं और टूरिस्टों को पुरी से उनके घर रवाना कर दिया गया है। पुरी में होटलों की अगले 4 दिन की बुकिंग कैंसिल करा दी गई है। नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (NDRF) की 20, ओडिशा डिजास्टर रिलीफ फोर्स (ODRF) की 51, फायर ब्रिगेड की करीब 178 टीमें फील्ड में तैनात कर दी गई है। तूफान करीब 14 जिलों को प्रभावित कर सकता है, इसलिए इन जिलों के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों और डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल हैं। 500 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हैं। साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें कैंसिल की हैं। 6000 रिलीफ कैंप बने हैं। हेल्पलाइन नंबर 1962 जारी किया गया है। ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा (OPSC) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री खुद हालातों पर निगरानी रख रहे हैं।  

पश्चिम बंगाल में असर और तैयारी

चक्रवाती तूफान ओडिशा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के तट से भी टकराएगा। इसलिए पश्चिम बंगाल के 8 जिलों दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूरब मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, हुगली, हावड़ा, कोलकाता में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 26 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे। NDRF और फायर ब्रिगेड समेत 85 राहत टीमें तैनात हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कोलकाता एयरपोर्ट को अलर्ट मोड में रखा है। आज 24 अक्टूबर की शाम 6 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी। सभी 8 जिलों के मंदिर बंद रहेंगे। सरकारी अधिकारियों और डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। समुद्र तटीय इलाके खाली करा दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।    


Topics:

---विज्ञापन---