TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Cow Hug Day: एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने ‘काउ हग डे’ मनाने वाला फरमान वापस लिया, विपक्ष ने उड़ाया था मजाक, देखें मीम्स

Cow Hug Day: भारत के पशु कल्याण बोर्ड (एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया- AWBI) ने काउ हग डे (Cow Hug Day) मनाने वाला फरमान वापस ले लिया है। दरअसल, 8 फरवरी को बोर्ड ने एक लेटर जारी कर कहा था कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर लोग गाय को गले लगाएं। इसके बाद सोशल मीडिया […]

Cow Hug Day: भारत के पशु कल्याण बोर्ड (एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया- AWBI) ने काउ हग डे (Cow Hug Day) मनाने वाला फरमान वापस ले लिया है। दरअसल, 8 फरवरी को बोर्ड ने एक लेटर जारी कर कहा था कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर लोग गाय को गले लगाएं। इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स बन गए थे। साथ ही विपक्ष ने भी इस फैसले का मजाक उड़ाया था। पशु कल्याण बोर्ड पशुपालन मंत्रालय के अंतर्गत आता है, जिसके प्रमुख भाजपा के पुरुषोत्तम रूपाला हैं। बोर्ड के सचिव एसके दत्ता ने कहा, '14 फरवरी को काउ हग डे मनाने के लिए जारी की गई अपील वापस ली जाती है।' और पढ़िएBihar: ‘पिंकी तोहके नौकरी दिलाइब’- तेजस्वी को लव लेटर लिखने वाली लड़की को मिला प्रभात का साथ, प्रपोजल का इस दिन देंगे जवाब

शिवसेना ने कहा था- पीएम के लिए अडानी पवित्र गाय

काउ हग डे मनाए जाने के फैसले का विपक्ष ने जमकर मजाक उड़ाया था। शिवसेना ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया था। कहा था कि अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी प्रधानमंत्री के लिए पवित्र गाय थे। वहीं, टीएमसी से राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने कहा कि काउ हग डे बुनियादी मुद्दों से भटकाने के लिए एक है। यह एक छद्म देश भक्ति है। इस बीच, सीपीआई (एम) एलामारम करीम ने काउ हग डे को एक हास्यास्पद अवधारणा और देश के लिए शर्मनाक बताया था। कांग्रेस की रजनी पाटिल ने कहा, 'मैं एक किसान समुदाय से हूं। मैं सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर दिन अपनी गाय को गले लगाती हूं।'

सोशल मीडिया पर खूब उड़ा था मजाक

यह भी पढ़ें: Cow Hug Day: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- 14 फरवरी को मनाया जाए काउ हग डे और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---