Corona Case Update in India: भारत में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में अब तक कुल 5755 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 30 ऊपर जा चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना के 391 नए मामले सामने आए हैं। अकेले दिल्ली में कोरोना के 73 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 665 हो गई है।
किस राज्य में कितने मामले
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 127 नए मामले सामने आए। इसके साथ केरल में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,806 हो गई है। वहीं, पश्चिम बंगाल में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 622 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के 29 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 577 हो गई है।
यह भी पढ़ें: Covid-19 Cases In India: गोरखपुर में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों वाले मरीज बढ़े, टेस्टिंग तेज, देश में कुल केस 4866
9 महीने की गर्भवती समेत 4 की मौत
मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटों के अंदर 4 लोगों की मौत हुई है। इसमें मध्य प्रदेश में एक, महाराष्ट्र में एक, केरल में एक और तमिलनाडु में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में एक 9 महीने की गर्भवती महिला (45) की कोरोना से मौत हुई है। बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की तरफ से इसी मई में कोरोना को लेकर चेतावनी दी गई थी।