TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

‘RSS ने कभी नहीं गाया वंदे मातरम’, मल्लिकार्जुन खड़गे ने RSS-BJP पर बोला तीखा हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरएसएस और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो लोग आज राष्ट्रवाद के ठेकेदार बने फिरते हैं, उन्होंने अपनी शाखाओं या कार्यालयों में कभी वंदे मातरम या जन गण मन नहीं गाया. खड़गे ने एक्स पर लिखा कि आरएसएस 1925 से वंदे मातरम से परहेज करता आया है और इसके बजाय ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ गाता है, जो संगठन का महिमामंडन करता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संघ परिवार ने स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों का साथ दिया और 52 साल तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को आरएसएस और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन संगठनों ने अपनी शाखाओं या कार्यालयों में कभी भी वंदे मातरम या हमारा राष्ट्रगान जन गण मन नहीं गाया. इसके साथ ही खड़गे ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला भी बोला है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष ने निशाना साधा.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा कि यह बेहद विडंबनापूर्ण है कि जो लोग आज राष्ट्रवाद के स्वयंभू संरक्षक होने का दावा करते हैं, आरएसएस और भाजपा ने अपनी शाखाओं या कार्यालयों में कभी वंदे मातरम या हमारा राष्ट्रगान जन गण मन नहीं गाया. इसके बजाय, वे नमस्ते सदा वत्सले गाते रहते हैं, जो राष्ट्र का नहीं, बल्कि उनके संगठनों का महिमामंडन करने वाला गीत है. 1925 में अपनी स्थापना के बाद से, आरएसएस ने अपनी सार्वभौमिक श्रद्धा के बावजूद, वंदे मातरम से परहेज किया है.

---विज्ञापन---

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा कि आरएसएस और संघ परिवार ने राष्ट्रीय आंदोलन में भारतीयों के विरुद्ध अंग्रेजों का साथ दिया, 52 सालों तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया. भारत के संविधान का दुरुपयोग किया. बापू और बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले फूंके और सरदार पटेल के शब्दों में वे गांधीजी की हत्या में शामिल रहे. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी वंदे मातरम और जन गण मन, दोनों पर बहुत गर्व करती है. दोनों गीत कांग्रेस के हर सम्मेलन और आयोजन में श्रद्धा के साथ गाए जाते हैं, जो भारत की एकता और गौरव का प्रतीक हैं.

---विज्ञापन---

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा कि 1896 से लेकर आज तक, कांग्रेस की हर बैठक, चाहे वह बड़ी हो या छोटी, चाहे वह महाधिवेशन हो या ब्लॉक स्तरीय बैठक, हमने भारत के लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप गर्व और देशभक्ति के साथ वंदे मातरम् गाया है. कांग्रेस पार्टी अपनी मातृभूमि के शाश्वत गीत, हमारी एकता के आह्वान और भारत की अमर आत्मा की आवाज, वंदे मातरम् में अपने अटूट विश्वास की पुष्टि करती है.


Topics:

---विज्ञापन---