Gaurav Gogoi News: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। गौरव गोगोई ने बीजेपी की आईएसआई से जुड़ी होने की प्रतिक्रिया के बाद अब कोर्ट में केस करने की बात कही है। मामले में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सरमा ने उनके बयान का स्वागत किया है। सरमा ने कहा कि असम सरकार भी मामले में कार्रवाई शुरू करने वाली है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की एक पोस्ट का जवाब देते हुए सरमा ने विपक्ष को चुनाव में हार की याद दिलाई। सरमा ने कहा कि मैं अपने खिलाफ आपकी कार्रवाई का तहे दिल से स्वागत करता हूं। असल में आज से असम की सरकार भी कार्रवाई शुरू करने जा रही है।
यह भी पढ़ें:New Delhi Stampede: ‘बदइंतजामी, लापरवाही, एक और नाकामी’…भगदड़ हादसे पर बोले राहुल गांधी
इससे पहले असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। गौरव ने कहा था कि बीजेपी उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिशें कर रही है। उसके खिलाफ वे जरूरी कानूनी कदम उठाएंगे। तरुण गोगोई ने एक लेटर में लिखा था कि सत्य की जीत होगी। असमिया भाषा में लिखे इस लेटर को फेसबुक पर शेयर किया गया था।
जयराम रमेश पर साधा निशाना
सीएम सरमा ने कहा कि जब तक हम लोग इस पद पर हैं, देश की सुरक्षा करने की अपनी शपथ से बंधे हुए हैं। इसलिए वे संबंधित सांसद को जल्द से जल्द कोर्ट जाने की सलाह दे रहे हैं, ताकि इस विषय पर जल्द से जल्द न्यायिक मंच पर चर्चा हो सके। बता दें कि जयराम रमेश ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में कहा था कि 2026 की शुरुआत में असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में सरमा को प्रदेश के लोग पूर्व सीएम बना देंगे। उनके पास सिर्फ 12 महीने का समय बचा है।
यह भी पढ़ें:New Delhi Stampede: लोग मर रहे थे, जेबें कट रही थीं…रेलवे स्टेशन की भगदड़ में चश्मदीदों ने देखी मानवता की मौत
सरमा ने जवाब देते हुए कहा कि पूर्व और वर्तमान सीएम कौन होगा, इसका फैसला सिर्फ असम की जनता करेगी? मैं आपको 2014 से कांग्रेस को मिली अपमानजनक हार की याद नहीं दिलाना चाहता। असम के सीएम की प्रतिक्रिया के बाद गौरव गोगोई ने कहा है कि जिस तरह झारखंड के लोगों ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा की बयानबाजी को खारिज कर दिया, उसी तरह असम के लोगों की समझदारी की जीत होगी। वे आने वाले चुनाव में कांग्रेस को वोट देंगे।