TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खिलाफ हर एक्शन में सरकार को समर्थन, सर्वदलीय बैठक पर बोली कांग्रेस

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और उस पर राजनीति करने के आरोपों को लेकर खुलकर बात की है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली कार्रवाई में सरकार को कांग्रेस का पूरा समर्थन रहेगा।

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की तरफ से 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया और आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और PoJK के 9 आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया गया। इस समय पूरे देश में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चर्चा हो रही है। भारतीय सेना की इस सफलता के लिए पूरे देश उन्हें बधाई दे रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर काफी कुछ कहा।

क्या कांग्रेस देगी सरकार का साथ?

विजय वडेट्टीवार ने पहलगाम आतंकवादी हमले और सर्वपक्षीय बैठक पर बात करते हुए कहा कि सरकार की अपनी भूमिका है। आतंकियों ने पहलगाम में घूमने आए लोगों की जान ली और चले गए। ऐसे मामलों में सरकार को कुछ हद तक राजनीतिक लाभ उठा सकती है। इस आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की जान गई। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद कांग्रेस ने खुद सरकार को चेताया था कि आतंकियों के खिलाफ जो भी ठोस कदम उठाए जाएं और पाकिस्तान को सबक सिखाने की जो भी कार्रवाई हो, उसमें विपक्ष पूरी तरह से सरकार का साथ देगा। उन्होंने कहा कि सर्वपक्षीय बैठक में भले ही यह विषय मुख्य एजेंडे में न हो। लेकिन यदि सरकार वास्तव में पाकिस्तान को जवाब देने की मंशा रखती है तो हमारा समर्थन उसके साथ रहेगा।

राजनीति के आरोपों पर क्या बोले कांग्रेस नेता?

यह भी पढ़ें: पंजाब के सीमावर्ती जिलों में बंद रहेंगे स्कूल; अमृतसर में ब्लैकआउट की तैयारी शुरू, पुलिस की छुट्टियां रद्द इस दौरान उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर राजनीति के आरोपों पर कहा कि मैंने पृथ्वीराज चव्हाण का बयान नहीं पढ़ा... लेकिन सरकार की भूमिका पर कई नाम और बातें सामने आती हैं। आतंकवादी हमलों में जब मासूमों की जान जाती है तो जाहिर है कि कहीं न कहीं इससे सरकार को भावनात्मक या राजनीतिक लाभ मिल सकता है। लेकिन ऐसे समय में देश की एकजुटता और सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा होना चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---